RCB vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला थोड़ी देर में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। टॉस का समय शाम 7 बजे का है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में हैं। केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। हालांकि, फिटनेस इश्यू के कारण केएल राहुल के इस मैच में बतौर कप्तान खेलने की संभावना कम ही है।
Indian Premier League, 2024
Royal Challengers Bengaluru
153 (19.4)
Lucknow Super Giants
181/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 15 )
Lucknow Super Giants beat Royal Challengers Bengaluru by 28 runs
आईपीएल 2024 की बात करें तो चेन्नई में पावरप्ले को छोड़कर फाफ डुप्लेसिस इस सीजन अब तक पुरानी लय में नहीं दिखे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और आईपीएल से पहले वह सिर्फ SA20 में खेले थे। आरसीबी को उम्मीद होगी कि वह जल्द ही अपने लय में लौट आएं।
आईपीएल 2023 में विराट कोहली के साथ फाफ डुप्लेसिस की ओपनिंग साझेदारी टूर्नामेंट का बल्लेबाजी संयोजन थी। फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए कुल 939 रन बनाए, जो कि आईपीएल के किसी एक सीजन में किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
फाफ डुप्लेसिस आईपीएल 2023 में केवल एक बार 20 रन से कम स्कोर पर आउट हुए। आईपीएल 2023 में फाफ डुप्लेसिस ने आठ बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति कप्तान केएल राहुल की फिटनेस पर निर्भर करेगी। अभी के लिए, यह संभावना है कि वे राहुल या किसी अन्य बल्लेबाज के लिए एश्टन टर्नर या नवीन-उल-हक को शामिल करेंगे।
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ।
फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ/रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, विशाक विजयकुमार, महिपाल लोमरोर/यश दयाल।

