IPL 2022 RCB vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 67वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए। बैंगलोर को 169 रनों के टारगेट को 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें रेस से बाहर हो गई हैं।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स में टक्कर है। बैंगलोर के 14 मैचों में 16 अंक हैं। वहीं दिल्ली की टीम के 13 मैचों में 14 अंक हैंं। प्लेॉफ में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने बैंगलोर को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 14.3 ओवर में 115 रन जोड़े। पहला विकेट 15वें ओवर में गिरा। फाफ डुप्लेसिस को राशिद खान ने आउट किया। उन्होंने 17वें ओवर में विराट कोहली को आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल 40 और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़ा। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। शुभमन गिल को जोश हेजलवुड ने आउट किया। छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने मैथ्यू वेड को आउट किया। 9वें ओवर में ऋद्धिमान साहा रन आउट हुए। 17 वें ओवर में वनिंदु हसरंगा ने डेविड मिलर को आउट किया। 18वें ओवर में राहुल तेवतिया को जोश हेजलवुड ने आउट किया। हार्दिक पांड्या 62 और राशिद खान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ। अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई। बैंगलोर की टीम में भी एक बदलाव हुआ। मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका मिला।
IPL 2022 GT vs RCB: गेंद दर गेंद स्कोर देखने के लिए क्लिक करें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
Indian Premier League, 2022
Royal Challengers Bangalore
170/2 (18.4)
Gujarat Titans
168/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 67 )
Royal Challengers Bangalore beat Gujarat Titans by 8 wickets
IPL 2022, RCB vs GT: गुजरात को हराकर बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें रेस से बाहर हो गई हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स में टक्कर है।
गुजरात को हराकर बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें रेस से बाहर हो गई हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स में टक्कर है।
बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से हराया। टीम ने 18.4 ओवर में 169 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। ग्लेन मैक्सवेल 40 और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।
बैंगलोर का स्कोर 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 158 रन। ग्लेन मैक्सवेल 28 और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 12 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत।
बैंगलोर को लगा दूसरा झटका। विराट कोहली को राशिद खान ने आउट किया। उन्होंने 73 रन बनाए। टीम का स्कोर 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन। जीत के लिए 20 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत।
बैंगलोर को लगा पहला झटका। फाफ डुप्लेसिस 44 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 115 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।
बैंगलोर का स्कोर 14 ओवर में बगैर किसी विकेट के 113 रन। विराट कोहली 64 और फाफ डु प्लेसिस 43 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 36 गेंदों पर 56 रनों की जरूरत।
बैंगलोर का स्कोर 13 ओवर में बगैर किसी विकेट के 105 रन। विराट कोहली 58 और फाफ डु प्लेसिस 41 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 42 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत।
बैंगलोर का स्कोर 11 ओवर में बगैर किसी विकेट के 93 रन। विराट कोहली 54 और फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 54 गेंदों पर 76 रनों की जरूरत।
बैंगलोर का स्कोर 8 ओवर में बगैर किसी विकेट के 72 रन। विराट कोहली 42 और फाफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 72 गेंदों पर 97 रनों की जरूरत।
बैंगलोर का स्कोर 5 ओवर में बगैर किसी विकेट के 49 रन। विराट कोहली 29 और फाफ डु प्लेसिस 14 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 90 गेंदों पर 120 रनों की जरूरत।
बैंगलोर का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 26 रन। विराट कोहली 12 और फाफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 17 ओवर में 143 रनों की जरूरत।
बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू। फाफ डुप्लेसिस 4 और विराट कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर। गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की।
गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए। बैंगलोर को 169 रनों का टारगेट दिया। हार्दिक पांड्या 62 और राशिद खान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश हेजलवुड ने आखिरी ओवर में 17 रन दिए।
गुजरात को लगा पांचवां झटका। राहुल तेवतिया को जोश हेजलवुड ने आउट किया। टीम का स्कोर 17.3 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन। हार्दिक पांड्या 45 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर राशिद खान आए हैं।
गुजरात को लगा चौथा झटका। डेविड मिलर 34 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 16.2 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन। हार्दिक पांड्या 39 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन। हार्दिक पांड्या 36 रन और डेविड मिलर 32 रन बनाकर क्रीज पर। शाहबाज अहमद के ओवर में 9 रन बने।
गुजरात का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन। हार्दिक पांड्या 32 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर क्रीज पर। वनिंदु हसरंगा के ओवर में 5 रन बने।
गुजरात का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 78 रन। हार्दिक पांड्या 25 रन और डेविड मिलर 4 रन बनाकर क्रीज पर। वनिंदु हसरंगा के ओवर में 6 रन बने।
गुजरात का स्कोर 9 ओवर में 3 विकेट पर 64 रन। हार्दिक पांड्या 13 रन और डेविड मिलर 2 रन बनाकर क्रीज पर। हर्षल पटेल के ओवर में 6 रन बने।
गुजरात को लगा तीसरे झटका। ऋद्धिमान साहा रन आउट हुए। उन्होंने 31 रन बनाए। टीम का स्कोर 8.3 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन। हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन। ऋद्धिमान साहा 25 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर क्रीज पर। महिपाल लोमरोर के ओवर में 11 रन बने।
गुजरात को लगा दूसरा झटका। मैथ्यू वेड को ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। टीम का स्कोर 5.2 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन। ऋद्धिमान साहा 21 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या आए हैं।
गुजरात का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन। मैथ्यू वेड 16 और ऋद्धिमान साहा 21 बनाकर क्रीज पर। जोश हेजलवुड के ओवर में 15 रन बने।
गुजरात को लगा पहला झटका। शुभमन गिल को जोश हेजलवुड ने आउट किया। उन्होंने 1 रन बनाए। टीम का स्कोर 2.3 ओवर में 1 विकेट पर 21। ऋद्धिमान साहा 20 रन बनाकर क्रीज पर।
ऋद्धिमान साहा ने गुजरात को तेज शुरुआत दिलाई। पहले ओवर में 14 रन बने। शुभमन गिल क्रीज पर। सिद्धार्थ कौल ने बैंगलोर के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड
गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ है। अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई। बैंगलोर की टीम में भी एक बदला
IPL 2022, RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जहां वे 54 रनों से हार गए थे। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने क्रमशः 35 रन और 26 रन बनाए। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेला जहां गुजरात टाइटंस ने उन्हें 7 विकेट से हराया। उस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए ऋद्धिमान साहा ने 67 रन बनाए थे। पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तब गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल।