भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगले सीजन से पहले मोहम्मद सिराज समेत 4 खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए। इसके पीछे उनकी दलील है कि खिलाड़ियों को रिलीज करने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पर्स में 12-14 करोड़ रुपए आ जाएंगे। इन रुपयों से वह बेहतर विकल्प ढूंढ सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिनेश कार्तिक और विराट कोहली के आईपीएल 2022 में प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की। आकाश चोपड़ा को भरोसा है कि ‘रन मशीन’ कोहली जल्द ही अपनी खोई हुई फॉर्म फिर से पा लेंगे।

आकाश चोपड़ा का मानना है कि भले ही इस बार भी आरसीबी खिताब जीतने में असफल रही हो, लेकिन उसका सीजन बढ़िया रहा। आकाश ने कहा, ‘आरसीबी ने लगातार तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। इस बार तो एलिमिनेटर वाली बाधा भी पार कर ली थी। मुझे लगता है कि उनका सीजन बढ़िया रहा, लेकिन कुछ चीजें हैं, जिसे उन्होंने मिस किया। वह क्या है? क्या अगले साल उसमें बदलाव कर सकते हैं? क्या कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर अपना पर्स थोड़ा भारी कर सकते हैं, ताकि अगले साल और बेहतर टीम बना पाएं?’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘यदि आरसीबी फाइनल में नहीं पहुंची है तो यह चिंतन करना जरूरी है कि क्या रह गया?’ आकाश चोपड़ा ने सिराज की फॉर्म पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘सिराज बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 15 मैच खेले, 514 रन दिए और सिर्फ 9 विकेट ले पाए। यह बड़ी समस्या है। यदि ये एलिमिनेटर या क्वालिफायर 2 में भी चमक जाते तो भी ठीक था, लेकिन वहां पर भी नहीं चले। यही मेरी चिंता का कारण है।’

कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है कि विषय पर बोलते हुए आकाश ने कहा, ‘सिराज को 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। अगर आप उन्हें रिलीज कर सस्ते में फिर से खरीद सकते हैं, क्योंकि अब वे सात करोड़ में नहीं बिकेंगे। अनुज रावत पर आपने 3.4 करोड़ रुपए खर्च किए। उन्होंने एक पारी अच्छी खेली। उसके बाद आपने उन्हें खिलाया नहीं। यदि वे ओपन करने ही नहीं वाले हैं तो फिर आप उन्हें रिलीज करके अपने 3.4 करोड़ रुपए फ्री कर सकते हैं।’

आकाश ने इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड और डेविड विली को भी रिलीज करने की बात कही। आकाश ने कहा, ‘शेरफेन रदरफोर्ड ने एक भी मैच नहीं खेला। उन्हें भी रिलीज कर अपने एक करोड़ फ्री कीजिए। डेविड विली को आपने दो करोड़ दिए। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि आपकी टीम में वह फिट होने वाले हैं। इसलिए आप उन्हें भी छोड़ सकते हैं। अगर आपके 12-14 करोड़ रुपए खाली हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप ड्राइविंग सीट पर रहेंगे, क्योंकि अन्य टीमो के पास खिलाड़ियों को रिलीज करने के विकल्प ज्यादा नहीं हैं।’

आकाश चोपड़ा ने रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रजत ने एलिमिनेटर में शतक और क्वालिफायर 2 में अर्धशतक लगाया। वह बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। दिनेश कार्तिक- द फिनिशर। वह निश्चित रूप से आरसीबी के ट्रंप कार्ड हैं।’