ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक दौरे के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड में जलवा बिखेरने के लिए पहुंच चुकी है। पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच 23 जनवरी से खेला जाना है। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने अपनी टीम को विराट कोहली समेत दो और बल्लेबाजों से आगाह रहने के लिए कहा है। टेलर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कीवी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
रॉस टेलर का मानना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि कप्तान कोहली दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हैं लेकिन फिर भी उन्हें रोका जा सकता है। हालांकि दो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को रोकना काफी मुश्किल है दोनों ही काफी अच्छी लय में हैं और खतरनाक बल्लेबाज हैं। इनके बाद ही कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। ऐसे में हमारे गेंदबाज इन दोनों के लिए भी खास रणनीति बना रहे होंगे।
बता दें कि टेलर इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए साथ खेल चुके हैं और इस दौरान साथ में ड्रेसिंग रूम भी शेयर किया है। इसके अलावा टेलर ने कहा कि वो टीम में अपनी भूमिका को बखूबी जानते हैं और वो उसके लिए खासा मेहनत भी कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैच और तीन टी-20 सीरीज होनी है जो आगामी विश्वकप के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। देखना होगा कि आखिर किस तरह का प्रदर्शन दोनों टीमें करती हैं।


