न्यूजीलैंड के वरिष्ठ बल्लेबाज रोस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच अगले साल 4 अप्रैल को हैमिल्‍टन में खेलेंगे। रोस टेलर ने मार्च 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

वह इंटरनेशल लेवल पर तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। टेलर ने अपने क्रिकटिंग करियर में 83 शतक और 47824 रन बनाए हैं। टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 110 टेस्ट, 233 वनडे इंटरनेशनल और 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

इसमें उन्होंने कुल 40 शतक और 18,074 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 7584 रन और 19 शतक, वनडे इंटरनेशनल में 8581 रन और 21 शतक तथा टी20 इंटरनेशनल में 1909 रन और 50 अर्धशतक लगाए हैं। रोस टेलर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 290 रन है। जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बनाया था।

वहीं, वनडे इंटरनेशनल में नाबाद 181 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में उनका हाइएस्ट स्कोर 63 रन ही है। उन्होंने 190 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इसमें उनके 12270 रन और 27 शतक हैं। उन्होंने 303 लिस्ट ए मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 11051 रन और 25 शतक लगाए।

58 शतक और 171 अर्धशतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, सेंचुरियन में मिली हार के बाद की घोषणा

उन्होंने 292 टी20 मुकाबले भी खेले। इसमें उनके 6429 रन और एक शतक है। टी20 मुकाबलों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रन है। यही नहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ लगाया उनका विनिंग चौका करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

रोस टेलर ने संन्यास की घोषणा करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सब का शुक्रिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।’

बताते चलें कि न्यूजीलैंड को इस समर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। टेलर इस सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा होंगे।

रोस टेलर का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक कुल 65 मैच खेले। इसमें उन्होंने 38.58 के औसत से 2624 रन बनाए। इसमें उनके 6 शतक भी शामिल हैं। भारत के खिलाफ उनका हाइएस्ट स्कोर 151 रन है। उन्होंने भारत के खिलाफ 7 मुकाबलों में कीवी टीम की कमान भी संभाली। उसमें उन्होंने 43.44 के औसत से 391 रन भी बनाए।