रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जितेश ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की ताकत की तुलना “राइनो” (गैंडे) से की थी। जितेश ने कहा था कि इंसान के शरीर में राइनो की ताकत। मैंने ऐसी ताकत कभी नहीं देखी और शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शेफर्ड ने अपनी इस ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए जितेश की भविष्यवाणी को सही साबित कर दिखाया।

14 गेंदों में 53 रन: IPL की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

रोमारियो शेफर्ड ने CSK के खिलाफ केवल 14 गेंदों में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने IPL की दूसरी सबसे तेज अर्धशतक जड़ी। इस उपलब्धि के साथ वे केएल राहुल (2018 में पंजाब किंग्स के लिए) और पैट कमिंस (2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए) जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने 14 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। हालांकि, सबसे तेज 13 गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है।

शेफर्ड ने अपनी इस पारी में आक्रामकता और ताकत का बेजोड़ नमूना पेश किया। उन्होंने iplt20.com से बातचीत में कहा, “मेरे पास आक्रामक स्वभाव है और ताकत भी। मुझे लगता है कि मैं टीम का राइनो हूं। मैं इस उपनाम को गर्व के साथ स्वीकार करता हूं।”

रणनीति और आत्मविश्वास का कमाल

शेफर्ड ने अपनी पारी के दौरान न केवल ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि समझदारी और रणनीति का भी परिचय दिया। उन्होंने बताया कि डगआउट से पिच का अवलोकन करने और RCB के मेंटर की सलाह ने उन्हें शुरुआती बढ़त दी। खासकर CSK के गेंदबाज मथीशा पथिराना की यॉर्कर और धीमी गेंदों को खेलने की चुनौती को वे पहले ही समझ चुके थे। शेफर्ड ने कहा, “मैंने अपनी भूमिका निभाई। मुझे अंदाजा था कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं बस गेंद को जोर से और सपाट हिट करने की कोशिश कर रहा था।”

रजत पाटीदार, डेविड और कार्तिक का योगदान

शेफर्ड ने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय RCB कप्तान रजत पाटीदार, टीम के साथी टिम डेविड और मेंटर दिनेश कार्तिक को दिया। उन्होंने बताया कि रजत पाटीदार ने उनसे संवाद के दौरान आत्मविश्वास जगाया और उन्हें “मुख्य खिलाड़ी” का अहसास कराया। शेफर्ड ने कहा, “रजत ने जिस तरह से बात की, उसने मुझे आत्मविश्वास दिया। उन्होंने कहा कि मैं गेंदबाज को टारगेट कर सकता हूं और हर गेंद को हिट कर सकता हूं।”

वहीं, टिम डेविड ने उन्हें तकनीकी सलाह दी। शेफर्ड ने बताया, “टिम ने मुझे कहा कि मैं अपनी शेप बनाए रखूं और वहां से स्विंग करूं, क्योंकि गेंद रुक रही थी।” इसके अलावा, दिनेश कार्तिक ने शुरुआती असफलताओं के बाद बल्लेबाजी इकाई को विशेष प्रशिक्षण दिया, जिसका फायदा इस मैच में दिखा। शेफर्ड ने कहा, “पहले कुछ मैचों में हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में असफल रहे थे। DK ने हमें लिया और स्पेशल काम दिया, जिसका आज फायदा मिला।”

ताकत का राज और गेंद-दर-गेंद की रणनीति

30 वर्षीय शेफर्ड ने अपनी ताकत का राज भी खोला। उन्होंने बताया कि उनकी मजबूत बेस और स्विंग करने का तरीका उनकी ताकत का मुख्य स्रोत है। इस पारी के दौरान उनकी सोच किसी स्कोर को हासिल करने की नहीं थी, बल्कि हर गेंद को चार या छक्के के लिए खेलने की थी। उन्होंने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया, टिम ने मुझे रिलैक्स करने और कोशिश करने को कहा। मैंने वही किया।”

RCB के लिए नया हीरो

रोमारियो शेफर्ड की इस पारी ने न केवल RCB प्रशंसकों का दिल जीता, बल्कि उन्हें टीम का नया “राइनो” भी बना दिया। उनकी ताकत, आत्मविश्वास और रणनीति ने दिखा दिया कि वे बड़े मंच पर बड़े कारनामे करने में सक्षम हैं। जितेश शर्मा की भविष्यवाणी को सही साबित करते हुए शेफर्ड ने यह साबित कर दिया कि उनके अंदर वाकई “राइनो की ताकत” है।