भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान विराट कोहली की फिटनेस को लेकर टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार ने बड़ा खुलासा किया। अंकित ने कहा कि रोहित शर्मा थोड़े भारी जरूर दिखते हैं, लेकिन वह पूरी तरह से फिट हैं। वहीं विराट कोहली को उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट का फिटेस्ट प्लेयर करार दिया। वैसे रोहित शर्मा की फिटनेस पर अक्सर बात की जाती है क्योंकि वह थोड़े भारी दिखते हैं, लेकिन अंकित ने जिस तरह का बयान दिया है उसके बाद यह पूरी तरह से साफ हो गया कि रोहित शर्मा भले ही दिखते जैसे भी हैं, लेकिन वह पूरी तरह से फिट हैं।

कोहली जितने ही फिट हैं रोहित शर्मा

अंकित कलियार ने टीओआई के साथ बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट खिलाड़ी हैं और उनकी फिटनेस काफी अच्छी है। वह थोड़े भारी दिखते हैं, लेकिन वह हमेशा यो-यो टेस्ट पास कर लेते हैं। रोहित शर्मा भी विराट कोहली जितने ही फिट हैं। ऐसा लगता है कि वह भारी-भरकम हैं, लेकिन हमने उन्हें मैदान पर देखा है और उनकी चपलता और गतिशीलता कमाल है। हिटमैन सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं। अंकित ने कहा कि टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर को और ज्यादा मजबूत करने में विराट कोहली का बहुत बड़ा योगदान रहा है और उनकी वजह से ही भारत के अधिकांश क्रिकेटर बेहद फिट हैं।

कोहली की फिटनेस सबसे लिए उदाहरण

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा कि जब फिटनेस की बात आती है तो विराट कोहली एक उदाहरण हैं और उन्होंने भारतीय टीम में फिटनेस की कल्चर बनाई है। जब आपका टॉप खिलाड़ी इतना फिट होता है तो आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन जाते हैं और दूसरों में इससे आत्मविश्वास आता है। जब वह टीम के कप्तान थे तब उन्होंने सुनिश्चित किया था कि हर कोई फिट रहे और टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में फिटनेस उनका सर्वोच्च पैरामीटर था। फिटनेस को लेकर विराट भाई ने टीम में जिस तरह की संस्कृति और अनुशासन बनाया वह काफी सराहनीय है और यही कारण है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी फिट हैं।