भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी करते हुए शानदार 60 रनों की पारी खेली। वहीं युजवेंद्र चहल भी पुरानी लय में लौटते दिखे और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। साथ ही चहल ने अपना 100वां वनडे विकेट भी लिया।

अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में रोहित लेग स्पिनर चहल का इंटरव्यू लेते दिखे। इंटरव्यू में कप्तान ने चहल से पूछा कि, जिस वक्त आप टीम में नहीं थे उस वक्त आप क्या कर रहे थे? इस सवाल के जवाब में चहल ने कहा कि,’मैंने थोड़ा अपने एंगल में बदलाव किए।’

लेग स्पिनर ने कहा कि,’जब मैं नहीं था तो मैं सोचता था कि कैसे सुधार कर सकता हूं। मैं दूसरे गेंदबाजों को देखता था कि वह साइड आर्म हो जाते थे। मैंने भी नेट्स में वह ट्राइ किया जिससे मुझे मदद मिली और पड़कर बॉल उससे तेज हुई।’ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मैच में 49 रन देकर चार विकेट झटके। अपने 60वें वनडे मैच में उन्होंने 100 विकेटों का भी आंकड़ा पार किया।

‘गुगली’ में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कैसे रोकने वाले सवाल पर चहल बोले कि,’मैंने साउथ अफ्रीका में देखा और आपने भी बात की तब मुझे एहसास हुआ कि मैं गुगली ज्यादा नहीं कर पा रहा था। एक लेग स्पिनर का हथियार गुगली होती है। तो आपके कहने पर मैंने ज्यादा से ज्यादा गुगली पर फोकस किया और मिक्स करके गेंदबाजी की। पोलार्ड को भी इसी तरह से हमने आउट किया। आपने कहा ऊपर खिलाओ तो मैंने वही खिलाया।’

वीडियो के अंत में रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल से कहा कि,’अच्छा लगा आपने आज जिस तरह से गेंदबाजी की। आप ऐसे ही अच्छा करते रहिए। आप हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। थोड़ी ऊंच-नीच चलती रहती है। फिर आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) भी आने वाला है (दोनों खिलाड़ी जमकर इस बात पर ठहाके लगाते दिखे)।’

भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में मेहमान वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल के 4 विकेट के अलावा वापसी करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। 177 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया ने महज 28 ओवर में ही चेज कर लिया।