रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जब खेलने उतरेंगे तो ये उनका 9वां टी20 वर्ल्ड कप होगा। रोहित शर्मा ने पिछले 8 सीजन में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बतौर बल्लेबाज खेला है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब वो इस प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे। इस सीजन में रोहित शर्मा पर बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने का दोहरा दवाब होगा।
हिटमैन ने भारत के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला था और ये इस टूर्नामेंट का पहला सीजन था जिसमें टीम इंडिया एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट के पिछले 8 सीजन में भारत के लिए कैसा प्रदर्शन किया है।
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 8 सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने भारत के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला था और 2024 में वो इस टूर्नामेंट के नौवें सीजन में खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। पिछले 8 सीजन में उन्होंने 39 मैच खेले हैं और इनकी 36 पारियों में 963 रन बनाए हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा 8 बार नॉटआउट रहे हैं और 9 अर्धशतक लगाए हैं। हिटमैन का इस वर्ल्ड कप में औसत 34.39 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 127.88 का रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन रहा है और उन्होंने 91 चौके और 35 छक्के लगाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
2007- 88 रन
2009 – 131 रन
2010 – 84 रन
2012 – 82 रन
2014 – 200 रन
2016 – 88 रन
2021 – 174 रन
2022 – 116 रन
रोहित शर्मा चौथे नंबर पर मौजूद
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा 963 रन से साथ चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 1141 रन के साथ मौजूद हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 1016 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 965 रन बनाए थे। इस सीजन में रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल और जयवर्धने को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज
विराट कोहली – 1141 रन
महेला जयवर्धने – 1016 रन
क्रिस गेल – 965 रन
रोहित शर्मा- 963 रन