भारत ने एशिया कप 2022 में अब तक 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम रखा है। टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 5 विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। उसने दूसरे मैच में अपनी लय बरकरार रखी और हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भारतीय खेमे विशेष रूप से कप्तान रोहित शर्मा से बहुत प्रभावित नहीं हैं।

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर एशिया कप 2022 के मुकाबलों पर चर्चा करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज पर कड़ी टिप्पणी की। उनका मानना है कि रोहित की बॉडी लैंग्वेज वीक है। वह घबराए हुए और कन्फ्यूज्ड हैं। उनकी टिप्पणी बुधवार रात हॉन्गकॉन्ग पर भारत की जीत के बाद आई। मोहम्मद हफीज ने उसी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर भी किया।

वायरल क्लिप में पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं, ‘मैं विराट से पहले रोहित शर्मा की बात करूंगा। मैंने पहले बॉडी लैंग्वेज की बात की थी। रोहित शर्मा जब टॉस करने आए तो वह मुझे बहुत कमजोर लगे, मुझे बहुत घबराए हुए से लगे। मुझे कन्फ्यूज्ड लगे। मुझे वह रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहा है, जिनको मैंने मैच के अंदर देखा है। जिनको हमने शानदार पारी खेलते हुए देखा हुआ है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है रोहित शर्मा की कप्तानी में उन पर बहुत दबाव डाल रही है। उन्हें ऐसी ही बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो इनकी अपनी फॉर्म अभी काफी नीचे जा रही है। आईपीएल 2022 भी इनका अच्छा नहीं गया है। उसके बाद जब से ये इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, अब तक इस फॉर्मेट में इनका वह फ्लो वापस नहीं आया है।’

मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘इसके अलावा भारत का दबाव है। ये बहुत से बातें कर रहे हैं… ब्रांड ऑफ क्रिकेट, हम सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और भी बहुत कुछ, लेकिन टीम की ओर से यह रिफ्लेक्ट नहीं हो रहा और उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी यह रिफ्लेक्ट नहीं कर रहा। बात करने को आसान लगती है, लेकिन उसको जो करके दिखाना है, वह दिखाएं।’

रोहित की कप्तानी के भविष्य पर बोलते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि हालांकि, मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मेरा यह ख्याल है कि रोहित के लिए मुस्तकबिल (भविष्य में) में कप्तानी कंटीन्यू करना बहुत ही टफ है। मैं नहीं समझ रहा कि बहुत लंबे समय तक रोहित बने रहेंगे, क्योंकि जिस तरह वह अपनी फॉर्म और जिस तरह से टीम के साथ चल रहे हैं, वह नजर आ रहा है, क्योंकि मैं भी कप्तान रहा हूं। मुझे भी आइडिया है।’

उन्होंने कहा, ‘जब बतौर कप्तान आपके ऊपर दबाव आते हैं। रोहित को मैंने हमेशा एन्जॉय करते हुए देखा है। खुद को एक्सप्रेस करते हुए देखा है। अभी मैं देख रहा हूं कि वह खुद को एक्सप्रेस नहीं कर रहे। शायद वह बहुत ज्यादा चीजों में खोए हुए हैं। बहुत चीजों का प्रेशर है। मुझे लगता है कि ये अब भी इंडिया के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं, लेकिन जब से ये कप्तान बने हैं, इनका ग्राफ गिरा है।’