रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। वहीं तीसरे वनडे में विराट कोहली ने भी नाबाद 74 रन की पारी खेली थी। अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि यह दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी वनडे मुकाबले नहीं खेलेंगे। यह मुकाबले भारत की ए टीम को 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट में खेलने हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की मेन टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से खेली जाएगी।
क्रिकबज की जानकारी के मुताबिक रोहित और विराट जहां तक भारत के ए स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही एक दो दिन में इस तीन मैच की सीरीज के लिए स्क्वाड जारी कर सकता है। इस टीम की कमान भी ऋषभ पंत को मिल सकती है जिनका 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में वापसी करना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में भी पंत इंडिया ए की कमान संभाल रहे हैं।
यानी अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की बात करें तो एक मात्र बड़ा बदलाव ऋषभ पंत के रूप में दिख सकता है जो एन जगदीशन की जगह लेंगे। वहीं बाकी खिलाड़ी वही नजर आने वाले हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि, देवदत्त पडिक्कल की जगह पर किसी का चयन हो सकता है, मगर वो भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है। भारत की ए टीम 6 नवंबर से दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेलेगी। वहीं 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा।
क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे रोहित-विराट?
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तो इस रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना मुश्किल है। मगर 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को साउथ अफ्रीका की मुख्य टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों की वापसी तय मान सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज और आगामी 2027 विश्व कप की तैयारी व दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को जांचने के लिहाज से यह तय मान सकते हैं कि भारत के वनडे स्क्वाड में दोनों शामिल होंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 8, 73 और 121 नाबाद की तीन पारियां खेली थीं।
