भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य और वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी भी की थी और टी20 व टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद दोनों सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। अब बीसीसीआई की तरफ से दोनों को दो टूक सलाह दे दी गई है कि अगर भारतीय टीम के लिए उन्हें खेलना है तो घरेलू क्रिकेट में खेलना पड़ेगा।
इंडियन एक्सप्रेस को बीसीसीआई के एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार दोनों खिलाड़ियों को कहा गया है कि अगर उन्हें भारतीय टीम के लिए भविष्य में खेलना है तो खुद को मैच फिट रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा। भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से वनडे सीरीज खेलेगी और 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच घरेलू सर्किट में वनडे के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का ही आयोजन होना है।
भारत के लिए खेलना है तो…
बीसीसीआई के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,”बोर्ड और टीम मैनजेमेंट ने दोनों खिलाड़ियों (रोहित और विराट) को जानकारी दे दी है कि अगर भारत के लिए खेलना है तो घरेलू क्रिकेट में खेलते रहना पड़ेगा। दोनों खिलाड़ी दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं तो मैच फिट रहने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा।” वहीं जानकारी यह भी मिली है कि रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की जानकारी दे दी है और सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी वह खेल सकते हैं।
विराट कोहली की उपलब्धता पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी पहले इस बात पर जोर दे चुके हैं कि लंबे-लंबे ब्रेक से अच्छा है कि खिलाड़ी अगर खाली हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए। वहीं रोहित और विराट के नाम पर चर्चा थी कि साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दोनों अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेल सकते हैं। मगर दोनों खिलाड़ियों का नाम इंडिया ए के स्क्वाड से गायब था।
कैसी रही रोहित और विराट की वापसी?
रोहित शर्मा (38 वर्ष) और विराट कोहली (37 वर्ष) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद लंबा ब्रेक दोनों को मिला। मार्च के बाद सीधे अक्टूबर में दोनों भारतीय जर्सी में दिखे थे। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में एक अर्धशतक और एक शतक समेत तीन पारियों में 202 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।
वहीं विराट कोहली पहले दो मैचों में डक पर आउट होने के बाद तीसरे मुकाबले में 74 रन बनाकर नाबाद रहे थे और रोहित के साथ मिलकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। अब दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 30 नवंबर से नजर आ सकते हैं। भारतीय सरजमीं पर दोनों को एक बार फिर से साथ खेलते देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। ऐसे में दोनों खिलाड़ी अगर 24 दिसंबर से होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में दिखे तो यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए जैकपॉट की तरह होगा।
