भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने आगामी दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के न खेलने पर बहस छेड़ दी है। एक्स पर बुधवार (28 अगस्त) को मांजरेकर ने बताया कि भारत ने पिछले पांच वर्षों में 249 इंटरनेशमल मैच खेले हैं, लेकिन रोहित ने उनमें से केवल 59%, कोहली ने 61% और बुमराह ने केवल 34% मैच खेले हैं। उन्होंने तर्क दिया कि इन खिलाड़ियों को भरपूर आराम दिया गया है। ऐसे में इन्हें घरेलू टूर्नामेंट के लिए चुना जाना चाहिए था।

दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर 2024 को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। अक्षर पटेल, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर उसे न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इससे पहले कोहली, रोहित और बुमराह के अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी आराम दिया गया है। रविंद्र जडेजा को भी रिलीज कर दिया गया है। इस बीच इन टेस्ट मैचों के लिए टीम की तैयारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सुनील गावस्कर ने भी उठाये थे सवाल

संजय मांजरेकर से पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी मिड-डे में अपने कॉलम में कोहली और रोहित के दलीप ट्रॉफी में न खेलने पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा था कि कोहली और रोहित 30 से ज्यादा के हो गए हैं। उन्हें अपने स्किल और मानसिक रूप से तरोताजा रहने के लिए दलीप ट्रॉफी में खेलने से फायदा हो सकता था।

मार्च 2024 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला भारत

हालांकि, गावस्कर ने चोट का खतरा देखते हुए जसप्रीत बुमराह को आराम देने की आवश्यकता को स्वीकार किया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि कोहली और रोहित को दलीप ट्रॉफी में खेलकर अपने लाल गेंद के फॉर्म को बेहतर करना चाहिए था। ध्यान रहे कि भारतीय टीम मार्च 2024 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेली। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली नहीं खेले थे। वह जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेले थे।