(देवेंद्र पांडे)– भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट जरूर ले चुके हैं। लेकिन उनके अंदर का क्रिकेट अभी भी बाकी है। रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2027 हर हाल में खेलना चाहते हैं और इसके लिए वह लगातार जान झोंकते हुए भी नजर आ रहे हैं। हिटमैन ने उसी कड़ी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को जानकारी भी दे दी है कि वह साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने को तैयार हैं।
इंडियन एक्सप्रेस ने जानकारी दी थी कि रोहित और विराट को बीसीसीआई द्वारा साफतौर पर कहा गया है कि अगर भारतीय टीम में खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट भी खेलना होगा। इसी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि रोहित ने एमसीए को बता दिया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए मौजूद रहेंगे। लेकिन विराट कोहली की उपलब्धता पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
टी20 टूर्नामेंट में भी खेलेंगे रोहित?
इतना ही नहीं रोहित टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन मैच प्रैक्टिस और फिटनेस के लिए वह सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी खेल सकते हैं। उन्होंने आईपीएल से अभी संन्यास नहीं लिया है। साल 2025 में भी वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। आगामी 2026 संस्करण के लिए भी टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।
‘भारत के लिए खेलना है तो…,’ रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI की दो टूक
हिटमैन के फैंस की बल्ले-बल्ले
रोहित शर्मा के फैंस जरूर इस बात से खुश हो जाएंगे कि उनको अपने पसंदीदा बल्लेबाज का जलवा अब घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिलेगा। इससे पहले जब विराट ने दिल्ली के लिए रणजी मैच खेला था तो स्टेडियम में भारी भीड़ दिखी थी। ऐसा ही हिटमैन के भी 32 टीमों वाले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने पर नजर आ सकता है। उनके खेलने से इस घरेलू टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और फैंस ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसे देखने स्टेडियम आएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के एलीट चरण में चार ग्रुप हैं जिसमें हर ग्रुप में आठ टीमें शामिल हैं। रोहित निश्चित ही मुंबई के लिए खेलेंगे और मुंबई इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप सी में शामिल हैं। इसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होगी और 8 जनवरी तक लीग राउंड होगा। 12 जनवरी से इसका नॉकआउट चरण शुरू होगा जिसमें शायद रोहित मौजूद नहीं रह पाएंगे क्योंकि 11 जनवरी से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है। यानी कम से कम 7 मैच रोहित इस टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं।
