भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों आलोचकों के निशाने पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में न तो उनका बल्ला चला और न ही बतौर कप्तान वह प्रभावित नजर आए। रोहित शर्मा के संन्यास की मांग भी उठने लगी है। वहीं अगर दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत की मानें तो रोहित शर्मा में हिम्मत है और वह खुद ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं।
श्रीकांत ने कहा रोहित शर्मा खुद ही छोड़ देंगे टेस्ट
श्रीकांत ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा नहीं चलते हैं तो वह खुद ही यह फॉर्मेट छोड़ देंगे। श्रीकांत ने कहा यूट्यूब चैनल पर कहा, “100 प्रतिशत, आपको आगे के बारे में सोचना शुरू करना होगा अगर रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि वह खुद ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ देंगे, यह तो आप सभी जानते हैं। वह केवल वनडे ही खेलेंगे। वह पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं। हमें यह ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है। वह अब जवान नहीं हो रहे है।”
रोहित शर्मा ने मानी थी अपनी गलती
तीसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि वह नहीं चले। उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के रूप मैं टीम का नेतृत्व बेस्ट नहीं कर सका और बल्ले से भी अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सका। यह मेरा अपना मानना है। न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट दिखाया। हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने बहुत सारी गलतियां कीं।’
श्रीकांत कहा कि रोहित द्वारा अपनी गलतियों को स्वीकार करना उनके सुधार की राह का पहला संकेत है। ‘कम से कम, रोहित शर्मा में हिम्मत थी। रोहित शर्मा को इस बात को स्वीकार करने के लिए सलाम कि उन्होंने पूरी सीरीज में खराब खेला और खराब कप्तानी की। यह बहुत अच्छी बात है। लय में वापस आने के लिए यह खिलाड़ी का पहला कदम होता है। अपनी गलती को स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक इंसान का बहुत महत्वपूर्ण गुण है।’