भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एक बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया और शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दी गई। वनडे वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने ये फैसला किया, लेकिन रोहित शर्मा वनडे टीम में बने हुए हैं।
रोहित के रहने से टीम कल्चर बिगड़ सकता था
टीओआई से बात करते हुए बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि रोहित के वनडे कप्तान बने रहने से टीम का कल्चर प्रभावित हो सकता था। रोहित ने 2024 विश्व कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया था और इंग्लैंड दौरे के लिए चयन बैठक से कुछ दिन पहले ही रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।
सूत्र ने कहा कि रोहित जैसे कद के खिलाड़ी को नेतृत्व की भूमिका में रखने का मतलब होता कि वो ड्रेसिंग रूम में अपने सिद्धांतों को जारी रखते, लेकिन उनके केवल वनडे में खेलने से जो सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है इससे टीम की संस्कृति (कल्चर) बिगड़ सकती थी। टीम में दो तरह से विचार के चलने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता था और इसकी वजह से ही ऐसा फैसला किया गया।
भारतीय चयन समिति ने नए वनडे कप्तान की घोषणा के अलावा टीम को नया उप-कप्तान भी दिया। श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला और उन्हें वनडे टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया। श्रेयस ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए इस टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था जबकि साल 2024 में उन्होंने केकेआर को विनर बनाया था। इसके साथ ही 2025 में उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को भी फाइनल तक पहुंचाया।