IND vs NZ Test Series: कॉफ इंजरी से रिकवर होने में जुटे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिम में वजन उठाते हुए का अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनकी इस पोस्ट के बाद हिटमैन के ढेरों प्रशंसकों ने न सिर्फ उनसे जल्द ठीक होने का आग्रह किया, बल्कि इतनी जल्दी मैदान पर वापसी के संकेत देने पर वे आश्चर्यचकित भी थे। हालांकि, भारत के दिग्गज स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह का सवाल इनसे सबसे काफी अलग था।
हरभजन ने रोहित के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसके लिए केवल 40 किग्रा? साधारण श्याणा।’ रोहित शर्मा ने हरभजन को जवाब देते हुए लिखा, ‘ऐसा इसलिए है, क्योंकि चोट के बाद वजन के साथ यह मेरा पहला दिन है।’ हरभजन सिंह की टिप्पणी ने उपयोगकर्ताओं को विभाजन में छोड़ दिया, जबकि कुछ ने कहा कि रोहित को गेंद को स्टैंड पर भेजने के लिए 40 किलो पर्याप्त था।
हरभजन और रोहित के इस वार्तालाप में सोशल मीडिया के अन्य यूजर्स भी कूद पड़े। एक यूजर ने लिखा, ‘पाजी फिर तो हिटमैन वानखेड़े से चिन्नास्वामी मार देंगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लेकिन उन्होंने 40 किग्रा की परवाह किए बिना गेंद को हमेशा स्टैंड में पहुंचाया।’ एक अन्य लिखा, ‘अब आप डेडलिफ्ट में दोहरा शतक चाहते हैं क्या?’ एक यूजर ने लिखा, ‘वे घायल हैं।’ एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, ‘धीमे स्टार्टर के बाद वे 32 गेंद में 100 से 200 रन पर पहुंच गए।’
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल के दौरान बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा को कॉफ इंजरी हो गई थी। यही वजह रही थी कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की एकदिवसीय टीम से भी बाहर हो गए थे। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 0-3 से गंवा दी थी। वे न्यूजीलैंड में आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं। टेस्ट सीरीज शुक्रवार से वेलिंगटन में शुरू होनी है। रोहित शर्मा की कोशिश मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने की है। मार्च के आखिर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी शुरू होगी।
वीडियो में रोहित शर्मा डेडलिफ्ट वर्कआउट करते दिख रहे हैं। डेडलिफ्ट से कमर और पैरों पर जोर पड़ता है। कॉफ मसल पर भी इसका असर पड़ता है। रोहित कॉफ इंजरी से ही जूझ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में अब रोहित फिट दिख रहे हैं। यही वजह है कि 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है।