भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार शतक जड़ा तो फिर एमएस धोनी ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत भी दिलाई और दिल भी जीता लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन और रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं, इस मैच में दोनों ने 299 रनों के जवाब में ठोस शुरुआत भी दिलाई और 47 रनों की बुनियाद भी खड़ी की। इसी के साथ इस ओपनिंग जोड़ी ने 4,000 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली है। रोहित-शिखर 4000 रन की ओपनिंग साझेदारी करने वाली दुनिया की चौथी जोड़ी है।

बता दें कि रोहित और शिखर अब तक कुल 91 मुकाबलों में बतौर ओपनर उतर चुके हैं। इस जोड़ी ने 45.34 की औसत से 4034 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। इन दोनों ने पहली बार 6 जून 2011 को चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की थी। इसके ठीक दो साल बाद 6 जून 2013 को ही दोनों पहली बार बतौर ओपनिंग जोड़ी उतरे। वहीं अगर एकदिवसीय क्रिकेट मैचों सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड की बात करें तो इसका रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी के नाम है। दोनों ने 136 पारियों में 49.32 की औसत से 6609 रन बनाए हैं। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर हेडन और गिलक्रिस्ट की जोड़ी है, जबकि तीसरे नंबर पर विंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस ने 102 मैचों में 5150 रन जोड़े थे।

इस मैच की बात करें तो 299 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में आला दर्जे की नजर आई। ठोस शुरुआत के बाद कोहली ने एक शानदार शतक जड़कर टीम को मुश्किलों से निकाला और उसके बाद फिर धोनी ने अर्धशतक जड़कर और अपने स्टाइल में मैच को फिनिश किया। इसके बाद सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दोनों टीमों के बीच अगला और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।