भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए मशहूर हैं। रोहित और धवन गेंदबाजों पर अटैक करने के अलावा अपनी बातों से भी लोगों का मनोरंजन करते हैं। कप्तान विराट कोहली कई बार कह चुके हैं रोहित टीम इंडिया के मजाकिया खिलाड़ियों में एक हैं। वे ड्रेसिंग रूम में भी टपोरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। एक बार रोहित और धवन ने इंटरव्यू के दौरान एंकर का ही मजाक उड़ा दिया था।
दरअसल, धवन और रोहित ने ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ यूट्यूब चैनल के लिए मशहूर स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर को इंटरव्यू दिया था। शो के दौरान धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद थीं। इस दौरान गौरव ने कहा, ‘‘मैं एक अफवाह दूर करना चाहता हूं। बेशक रोहित जहां भी रहते हैं रितिका हमेशा कोई न कोई करोड़ों का सौदा करती रहती हैं। सारी चीजें पीछे होती रहती हैं। मैंने रितिका से रोहित के आने के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझसे कहा कि रोहित से बात करनी होगी।’’
गौरव ने इसके कहा, ‘‘मैंने रितिका से कहा कि ऐसा मत कहो कि तुम रोहित से पूछोगी। तुम बॉस हो और तुम उसे सीधे आदेश दोगी।’’ इस पर रोहित ने कहा कि ऐसा ही होता है। फिर गौरव ने बताया, ‘‘रितिका ने मुझसे कहा कि ऐसा नहीं है। यह रोहित ने एक अफवाह फैलाई है कि मैं बॉस हूं। लेकिन वो (रोहित) सबसे चालाक बॉस है। कंट्रोल भी करता है और सामने भी नहीं आने देता।’’
शिखर धवन ने इसके आगे कहा, ‘‘ये तो हर घर की कहानी है। कोई अलग बात थोड़े ही है। रजामंदी के साथ ही सबकुछ होता है। मेरे और आयशा के बीच में भी ऐसा होता है। शो के बारे में भी जब वो दोनों (आयशा और रितिका) तैयार है तो हमारा क्या है। बड़ी सरकारों के आगे हमारा क्या चलता है।’’ इसके बाद गौरव ने कहा कि इसका मतलब ये है कि आपदोनों (रोहित और शिखर) अपनी पत्नी द्वारा कंट्रोल होते हैं।
इस पर धवन ने जवाब देते हुए कहा, ‘‘सिर्फ हम दोनों नहीं आप भी कंट्रोल होते हैं।’’ रोहित ने कहा, ‘‘शो इनका है तो इसका मतलब ये तो नहीं है कि कुछ भी बोलेंगे।’’ धवन ने फिर कहा, ‘‘किसी दिन वाइफ ने कह दिया कि शो नहीं घर पर बैठो तो चैंपियंस विद ब्रेकफास्ट नहीं, पप्पू विद ब्रेकफास्ट होगा। पता चलेगा कि घर पर रोटियां बना रहे हैं।’’