टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी खेल के मैदान पर तो बेस्ट है ही साथ ही मैदान के बाहर भी इन दोनों की जुगलबंदी का जवाब नहीं है। दोनों जब साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं जब ये मैदान से बाहर चिल मूड में होते हैं तो इनका यारान फैंस के दिल जीत लेता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे हिटमैन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है।

दरअसल ये वीडियो रोहित ने चुपके से शूट किया है जिसमें टीम इंडिया के गब्बर आंख बंदकर खुद से बाते करते दिख रहे हैं। इसका कैप्शन लिखते हुए रोहित शर्मा ने लिखा कि ये मुझसे बात नहीं कर रहा है। लगता है कि ये अपने किसी इमेजनरी दोस्त से बातचीत में व्यस्त है। ऐसा क्‍यों जट्टजी शिखर धवन।

 

 

View this post on Instagram

 

No no he isn’t talking to me! And he’s too old to have an imaginary friend. Why so loco jattji @shikhardofficial

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

रोहित के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, खुद धवन ने रोहित की इस हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं शायरी की प्रैक्टिस कर रहा था और जनाब ने वीडियो ले लिया। क्‍या दिल से याद कर रहा था वाह मजा आ गया। काश इतने दिल से पढ़ाई भी करी होती।

बता दें कि दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोहित-शिखर अक्सर अपनी मस्ती का वीडियो फैंस के साथ साझा भी करते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी बेटी समायरा के लिए कुछ खिलौने लिए नजर आ रहे थे। टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाना है।