भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है। लेकिन, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते वनडे और फिर उसके बाद खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

2 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। जिसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए थे। वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली थी।

बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि वह दौरे से बाहर हो गया है। भारत को बुधवार यानी की 5 फरवरी से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है जबकि इसके बाद दो टेस्ट की श्रृंखला होगी।

इससे पहले शिखर धवन भी चोट के चलते पूरे न्यूजीलैंड दौरे से ही बाहर हो गए थे। जिसके बाद संजू सैमसन को टी20 तो पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में जगह मिली थी। वहीं केएल राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित का साथ निभाया था। लेकिन, अब यह एक बुरी खबर टीम इंडिया के लिए आई है कि रोहित भी दौरे से बाहर हो गए हैं।

हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पिछले मैच में रोहित ने 41 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली थी। मैच के बाद केएल राहुल ने कहा था कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।