श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ अब इंग्लैंड में हैं। हालांकि, उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है। दोनों अभी क्वारंटीन हैं। सूर्यकुमार यादव क्वारंटीन नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसकी जिम्मेदारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है।
रोहित शर्मा भी अपनी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह अकेले नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार यानी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ यह पता करने पहुंच गए। मुंबई इंडियंस ने इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन लिखा है, नॉटिंघम में क्वारंटीन के दौरान सूर्या की अपने परिचित चेहरों से मुलाकात हुई। वीडियो में सूर्या नहीं दिख रहे हैं, लेकिन समझा जा सकता है कि वह होटल के काफी ऊपर की मंजिल में ठहरे हुए हैं। रोहित, रितिका और समायरा नीचे से उन्हें देख रहे हैं। रोहित की बेटी तो अपने सूर्या अंकल को देखकर बहुत खुश हो रही है। वह डांस भी कर रही है।
वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तो रुक जाओ एक पल यहां पे, ये नर्म चादरों की सिलवटें, तुझे अभी बुला रहीं हैं, न जाओ दूर इनसे कहीं, ये सुकूं कहां पे है हासिल? दिल को मेरे ये है पता कि मिलन का ये फासला है, अलग आसमान भी है तो क्या?’ गाना बज रहा है।
वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि समायरा सूर्या से मिलने की जिद कर रही है। इसके बाद रितिका उसे गोद में उठाकर ऊपर की दिखाती हैं कि वह देखो तुम्हारे सूर्या अंकल। इसके बाद समायरा शांत हो जाती है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया। इस कारण टीम इंडिया की संभावित जीत टल गई। दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर 12 अगस्त से होना है। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल समेत इंग्लैंड दौरे पर गए कई खिलाड़ी चोटिल हैं।
इस कारण मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हालांकि, क्वारंटीन में होने के कारण दोनों दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।