Rohit Sharma Podcast: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद उसके रिवावल को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे खराब दौर में भी टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार ने उन्हें और उनकी टीम को ट्रपी जीतने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के क्रिकेट पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ पर रोहित ने टीम इंडियन के चैंपियन बनने को लेकर खुलकर बात की है। क्लार्क ने टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की कमी खलने के बारे में पूछा।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देखे कई उतार चढ़ाव
इस पर रोहित शर्मा ने कहा, “टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमें कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा। न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसलिए हम चीजों को वापस मोड़ना चाहते थे। हम वापसी करना चाहते थे।” रोहित शर्मा ने कहा है कि हमने कोशिश की और वही टीम रखी जो हमारे पास 50 ओवर के विश्व कप के दौरान थी।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने किया था अच्छा प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कहा कि मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छा खेला। इसलिए मुझे नहीं लगता या मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि हमें किसी को बदलने की जरूरत है जब तक कि कोई चोट की समस्या न हो, जैसा कि बुमराह के रूप में था।
चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी खलने को लेकर रोहित ने कहा, “ईमानदारी से कहें तो आप एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते। और यही बात इस चेंजिंग रूम में लगातार चल रही है कि हम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहेंगे। हमें सभी से योगदान की जरूरत है और ये सभी खिलाड़ी इसी के लिए प्रयासरत थे।”
‘हैदराबादी कारोबारी से दूर रहो’ जानिए BCCI की ACU ने क्यों दी खिलाड़ियों को यह चेतावनी
फ्यूचर को लेकर क्या बोले रोहित
रोहित शर्मा ने फ्यूचर को लेकर कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उम्र किसी की क्षमता को निर्धारित नहीं करती है, बल्कि ‘सफलता से प्रेरित होना’ निर्धारित करता है।