भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 19 नवंबर सुनते ही मन में पीड़ा उठने लगती है। 19 नवंबर 2023 को जो हुआ था उसके बाद हर भारतीय क्रिकेट फैन के टीम इंडिया के साथ आंसू बहे थे। कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए थे। वह कुछ दिनों तक एकदम पब्लिक, मीडिया और सोशल मीडिया से दूर थे। अब उन्होंने उस कठिन वक्त को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा एकदम टूट गए थे। उन्होंने एक इवेंट में उस वक्त को लेकर बयान दिया है कि उन्होंने इस खेल को हमेशा के लिए छोड़ने तक का मन बना लिया था। उनके लिए वह वक्त काफी बुरा था लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को रिकवर किया और वापसी का मन बनाया।
“मैं पूरी तरह टूट चुका था…”
रोहित शर्मा ने मुंबई में आयोजित मास्टर्स यूनियन इवेंट में बताया,”2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैं पूरी तरह टूट चुका था और मैं सोचने लगा था कि अब मैं और यह खेल (क्रिकेट) नहीं खेलना चाहता हूं। क्योंकि मैंने इसे अपना सब कुछ दे दिया था और ऐसा लग रहा था कि मेरे पास कुछ नहीं बचा है।”
उन्होंने आगे बताया,”हर कोई बहुत ज्यादा निराश था और हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हुआ क्या। वह काफी कठिन समय था और मेरे खुद के लिए वह वक्त काफी बुरा था। क्योंकि इस वर्ल्ड कप के लिए मैंने पिछले दो-तीन महीने नहीं बल्कि 2022 में जबसे कैप्टेंसी मिली थी तबसे तैयारी कर रहा था और मैंने सब कुछ झोंक दिया था।”
मुंबई इंडियंस 4, KKR के 3; भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी
रोहित ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने वापसी की। उन्होंने कहा,”मुझे कुछ वक्त लगा और मैं बार-बार खुद को याद दिला रहा था कि मैं जिस चीज को सच में सबसे ज्यादा प्यार करता हूं वह मेरे सामने है, मैं उसे जाने नहीं दे सकता। धीरे-धीरे मैं खुद को सही करने लगा और वापसी के बारे में सोचने लगा। जब आप सब कुछ लगा दो और रिजल्ट नहीं मिलता तो दुख होता है। यह मेरे लिए एक बड़ा सबक था कि ऐसे हालातों से कैसे निपटना है।”
