Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया जा चुकी है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों बैच के साथ वहां नहीं गए। हालांकि सोमवार को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ नहीं किया कि वो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि अभी कुछ निश्चित नहीं है यानी वो खेल भी सकते हैं या नहीं भी खेल सकते हैं। रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इसकी वजह से ही कुछ साफ नहीं हो रहा है।

अब इन सारी बातों के बीच भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साथ ही ऑस्ट्रेलिया में उनका कैसा प्रदर्शन रहा है इसके बारे में बात करते हैं। हालांकि रोहित का टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ जो आंकड़ा है वो निराश करने वाला रहा है।

रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का टेस्ट प्रारूप में ओवरऑल प्रदर्शन की पहले बात करते हैं तो हिटमैन ने इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। 12 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में उन्होंने अब तक 33.71 की औसत के साथ 708 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक निकला है और टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ रोहित का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 120 रन रहा है। इन मैचों मेंं वो एक बार नाबाद रहे हैं और स्ट्राइक रेट 52.17 का रहा है।

टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और माना जा रहा है कि शायद रोहित शर्मा एक या दो टेस्ट से दूर रह सकते हैं, हालांकि ये कन्फर्म नहीं है। रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में अगर टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 7 मैच खेले हैं और इनकी 14 पारियों में 31.38 की औसत के साथ 408 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 63 रन रहा है।