भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टाइटल के बिल्कुल पास आकर उसे जीतने से चूक गई। भारतीय टीम ने इस मैच में कई गलतियां की और बल्लेबाजों का नहीं चलना टीम की हार का मुख्य कारण रहा। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को भी गलत तरीके से थर्ड अंपायर के द्वारा कैच आउट करार दिया गया जिसे लेकर खूब बहस हुई और अब गिल के साथ जो हुआ उस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी पर ही सवाल उठा दिए।

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से शुभमन गिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर इसे एक गलत फैसला करार दिया। रोहित शर्मा ने आईसीसी की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि इस फाइनल मैच में जूम या अल्ट्रा मोशन या कोई जूम एंगल ही क्यों है। हमारे पास आईपीएल में कैच को देखने के लिए 10 अलग-अलग एंगल हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे निराशा हुई साथ ही तीसरे अंपायर को और रिप्ले देखना चाहिए था और इस कैच को लेकर फैसला जल्दी किया गया था।

रोहित शर्मा ने कहा कि जब इतना बड़ा मुकाबला हो रहा हो और वो भी फाइनल तो और अधिक कैमरा एंगल होने चाहिए थे। आईपीएल में 10 से ज्यादा कैमरा एंगल होते हैं, लेकिन आईसीसी इवेंट में नहीं। उन्होंने कहा कि सीरीज जीतने से ज्यादा अहम चैंपियनशिप जीतना है और मैं निराश हूं। हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और जब हमने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश की तब कुछ खराब शॉट खेले।

रोहित शर्मा ने टीम में बदलाव को लेकर भी संकेत दिए और कहा कि कई खिलाड़ी घरेलू मैचों में अच्छा कर रहे हैं। अब हमारा ध्यान अच्छे खिलाड़ियों पर होगा और उन्हें आगे मौके दिए जा सकते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल में कम से कम तीन मैच होने चाहिए और ये सिर्फ जून में इंग्लैंड में ही क्यों दूसरे देश में भी आयोजित किया जाना चाहिए।