खेल के मैदान पर जब भी कोई टीम उतरती है तो उसकी कोशिश होती है कि विपक्षी टीम को हरा दे। इसके लिए दोनों टीमों में जबरदस्त जंग देखने को मिलती है लेकिन इस हार-जीत के अलावा मैदान पर खेल भावना अक्सर फैंस का दिल जीत लेती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ियों ने अपनी दरियादिली और खेल भावना से सुर्खियां बंटोरी है। उनके इस व्यवहार के चलते क्रिकेट के दिग्गज उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, यह वाकया अंडर-19 विश्वकप के दौरान न्यूजीलैंड ए और वेस्टइंडीज ए के बीच हुए मुकाबले के दौरान देखने को मिला। जहां, विंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले में विंडीज के किर्क मैकेंजी ने इस मैच में 99 रनों की पारी खेली। एक बार वह रिटायर हर्ट होकर बाहर चले गए थे लेकिन बाद में फिर वह लौटे आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

 

लेकिन, जब वह आउट होकर जाने लगे तो उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। इस बीच दो कीवी खिलाड़ियों ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर पवेलियन तक पहुंचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मैकेंजी ने 103 गेंदों पर 99 रनों का पारी खेली।

इस वीडियो को देखकर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी कीवी युवा खिलाड़ियों को सलाम करते हुए कहा कि यह देखकर अच्छा लगा। यही खेल भावना है। बता दें कि टीम इंडिया भी इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीनों शुरुआती मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।