Vijay Hazare Trophy 2025-26: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने धाकड़ पारी खेली थी, लेकिन दूसरे मैच में वो नहीं चल पाए और गोल्डन डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए।

गोल्डन डक पर आउट हुए रोहित शर्मा

विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के लिए दूसरे लीग मैच में खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ हिटमैन का बल्ला नहीं चला। अंगकृष रघुवंशी के साथ ओपन करने आए रोहित ने इस मैच में सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया और वो कैच आउट हो गए। देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद पर रोहित शर्मा का कैच जगमोहन नागरकोटी ने लपका और उनकी पारी का अंत हो गया। रोहित शर्मा हालांकि अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन दूसरे मैच में वो अपनी उस लय को जारी नहीं रख पाए और शून्य पर आउट होकर उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा।

अभिषेक के साथ संजू को नहीं इन्हें करना चाहिए ओपन, T20 में 6 शतक लगा चुके बैटर के कोच ने कर दी मांग

उत्तराखंड के खिलाफ डक पर आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए विजय हजारे के इस सीजन में पहला मैच सिक्किम के खिलाफ 24 दिसंबर को खेला था। उस मैच में रोहित शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला था और उन्होंने 94 गेंदों पर 9 छक्के और 18 चौकों के साथ 155 रन की तूफानी पारी खेली थी। रोहित ने 164.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। रोहित अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

Year Ender 2025: वरुण नंबर 1, बुमराह-अर्शदीप से आगे कुलदीप; T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय