भारत-श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में 31 अगस्त को चौथा वनडे मैच खेला गया। टीम इंडिया ने धुंआधार खेल दिखाते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने घुटने टेक दिए। हालांकि टीम इंडिया ने मैच की नौवीं गेंद पर ही शिखर धवन (4) के रूप में पहला विकेट खो दिया था। मगर इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विराट कोहली (131) ने रोहित शर्मा के साथ 219 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति तक ला दिया।

इस बीच रोहित शर्मा ने अपने करियर का 13वां शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 88 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार 104 रन बनाए। जब रोहित शर्मा खतरनाक नजर आ रहे थे तभी उन्हें एंजेलो मैथ्यूज ने निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन भेज दिया।

यहां देखिए मैच, LIVE Cricket Score, India vs Sri Lanka 4th ODI:

बता दें कि भारत ने मेजबान टीम को चौथे वनडे में 168 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए थे। इस विशाल स्कोर के सामने कमजोर श्रीलंकाई टीम ढह गई और सिर्फ 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

300वां वनडे खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, जानिए 10 रोचक FACTS