India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 0-2 से गंवा दी। इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था और लगा था कि भारतीय टीम वापसी कर लेगी, लेकिन दूसरे मैच में भी भारत को हार मिली और तीसरे मैच में तो टीम इंडिया को 110 रन से मैच गंवाना पड़ा।

भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में हार मिली और 27 साल के बाद टीम इंडिया ने इस टीम के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दिया। इस वनडे सीरीज में हार के बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद अजरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर के इस शर्मनाक लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा

भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में ये तीसरा मौका था जब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने। रोहित शर्मा से पहले मोहम्मद अजरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत ने इस टीम के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाया था। भारत ने इस टीम के खिलाफ सबसे पहले साल 1993 में वनडे सीरीज गंवाया था और तीन मैचोे की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार मिली थी।

1993 के बाद फिर 4 साल के बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दिया था और उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी यानी श्रीलंका ने भारत का क्लीन स्वीप कर दिया था। इसके बाद यानी अब 27 साल के बाद एक बार फिर से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाया और इस बार तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार मिली।

श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तान

1993 – मोहम्मद अजरुद्दीन (1-2)

1997 – सचिन तेंदुलकर (0-3)

2024 – रोहित शर्मा (0-2)