Most runs as active captain: रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान खूब सफल रहे हैं और कप्तान के रूप में भी उन्होंने कई बड़ी सफलता हासिल की है। रोहित ने बतौर कप्तान भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी दिलाया था और आने वाले समय में भी वो बड़े इवेंट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं।
कप्तान के रूप में बेहद सफल रोहित शर्मा के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज है और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव कप्तानों की लिस्ट में इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा से आगे पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम हैं।
एक्टिव कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बाबर के नाम, रोहित दूसरे नंबर पर
एक्टिव कप्तान के रूप में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर बाबर आजम हैं जिन्होंने अब तक 155 पारियों में 6739 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 136 पारियों में 5199 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गेरार्ड इरासमस हैं जो नामिबिया के कप्तान हैं और उन्होंने 106 पारियों में 3279 रन बनाए हैं।
एक्टिव कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर असद वाला हैं जो पापुआ न्यू गिनी के कप्तान हैं और उन्होंने अब तक 119 पारियों में 3152 रन बनाए हैं। इस सूची में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के सीमित प्रारूप के कप्तान जोस बटलर हैं जिन्होंने बतौर कप्तान अब तक 77 पारियों में 2534 रन बनाए हैं। छठे स्थान पर इस सूची में एंड्रयू बालबर्नी हैं जो आयरलैंड के मौजूदा कप्तान हैं और उन्होंने 2416 रन अब तक 100 पारियों में बनाए हैं। इस लिस्ट में 7वें नंबर पर टॉम लेथम हैं जिनके बल्ले से 2366 रन 68 पारियों में निकले हैं। लेथम के बाद 8वें स्थान पर क्रेग ब्रेथवेट हैं जिन्होंने 2155 रन 69 पारियों में बनाए हैं।
एक्टिव कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 8 खिलाड़ी
बाबर आजम- 6739 रन
रोहित शर्मा- 5199 रन
गेरार्ड इरासमस- 3279 रन
असद वाला- 3152 रन
जोस बटलर- 2534 रन
एंड्रयू बालबर्नी- 2416 रन
टॉम लेथम- 2366 रन
क्रेग ब्रेथवेट- 2155 रन