Rohit Sharma test record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच यानी राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में 131 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का 11वां शतक था साथ ही राजकोट के मैदान पर टेस्ट प्रारूप में यह उनका पहला शतक भी रहा।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 131 रन की पारी खेलकर भारत को संभालने का काम किया और वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ ही टेस्ट में भी शतक लगाने वाले सबसे उम्रदारज कप्तान बने। यही नहीं रोहित शर्मा भारत की तरफ से टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान हैं आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने किस-किस उम्र में शतक लगाकर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में यह कमाल किया।
रोहित शर्मा के नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले कप्तान बने। रोहित शर्मा ने टेस्ट में 36 साल 291 दिन की उम्र में शतक लगाया और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं उन्होंने वनडे में 35 साल 265 दिन की उम्र में शतक लगाया था जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 36 साल 262 दिन की उम्र में सेंचुरी ठोककर यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान
टेस्ट में – रोहित शर्मा (36 वर्ष 291 दिन)
वनडे में – रोहित शर्मा (35 वर्ष 265 दिन)
T20I में – रोहित शर्मा (36 वर्ष 262 दिन)
73 साल पुराना रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने तोड़ा
भारत के लिए बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी विजय हजारे थे। उन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 36 साल 278 दिन की उम्र में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन अब 73 साल के बाद रोहित शर्मा ने 36 साल 291 दिन की उम्र में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले कप्तान बन गए।
शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान
36 वर्ष 291 दिन – रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड (2024)
36 वर्ष 278 दिन – विजय हजारे बनाम इंग्लैंड (1951)