टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए उपयोगी गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। रोहित के नाम आईपीएल में शतक के के अलावा हैट्रिक विकेट भी है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में वे ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। रोहित ने एक इंटरव्यू में इस हैट्रिक के पीछे की रोचक कहानी सुनाई थी। उन्होंने बताया था कि मैच के बाद किस तरह उनके दोस्त ही उनसे नाराज हो गए थे।

रोहित ने ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ यूट्यूब चैनल के लिए दिए इंटरव्यू में स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर से कहा था, ‘‘मैंने सबसे पहले अभिषेक नायर, उसके बाद हरभजन सिंह और फिर जेपी डुमिनी को आउट किया था। सभी ठीक-ठाक खिलाड़ी थे। भज्जू पा (हरभजन) का टेस्ट में दो शतक है। डुमिनी तो अच्छे प्लेयर हैं ही। अभिषेक नायर तो मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैच के बाद उनसे काफी देर तक बात होती रही। मुझे उसने कहा था कि तू अब कल गेंद डाल मैं तुम्हें दिखाता हूं। मुझे धमकी दे रहा था।’’

रोहित ने आगे कहा था, ‘‘मैंने उससे (नायर) कि भाई तू अब कितना भी रन बना, कितना भी छक्के मार विकेट तो विकेट है। चाहे मैं कैसे भी आउट करूं। दो टप्पे पर भी आउट करूं तो आउट ही है।’’ इसके बाद रोहित ने केदार जाधव की गेंदबाजी पर मजे लिए। उन्होंने कहा, ‘‘केदार की गेंदें किसी को समझ नहीं आती है। मैंने उसका और मलिंगा के एक्शन का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उनका हाथ अंपायर के शरीर के सामने से आता है। आप अंपायर को तो हटने के लिए नहीं कह सकते हैं।’’

रोहित को आईपीएल जीतने, आईपीएल में शतक लगाने या ट्रॉफी उठाने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैट्रिक है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने हैट्रिक लिया था तो युवी पा (युवराज सिंह) कहते थे ये काहे का गेंदबाज है। मैं उन्हें चिढाते हुए कहता था कि युवी पा अगर गेंदबाजी सिखनी है तो मेरे पास आओ। बाद में उन्होंने दो हैट्रिक लेकर मुझे काफी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने मुझे नीचा दिखा दिया।’’