Most fours in single one day match for India: रोहित शर्मा दुनिया के खतरनाक ओपनर्स में से एक माने जाते हैं और जब वो लय में हों तो विरोधी गेंदबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन जाते हैं। रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में तीन दोहरे शतक लगाए हैं और वो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ा खौफ हैं।

रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे साथ ही श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में बल्लेबाजी के लिए कठिन परिस्थिति में उन्होंने जमकर रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप के कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि किसी एक वनडे मुकाबले में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा चौके रोहित के नाम

रोहित शर्मा किसी एक वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने ये कमाल साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और उस मैच में उन्होंने 33 चौके लगाए थे। रोहित के बाद दूसरा नंबर सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 चौके जड़े थे। इस लिस्ट में सचिन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 25 चौके अपनी पारी के दौरान लगाए थे।

भारत की तरफ से एक वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर इशान किशन हैं जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 24 चौके ठोके थे जबकि विराट कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले वनडे मुकाबले में अपनी इनिंग के दौरान 22 चौके लगाए थे। कोहली के बाद इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग आते हैं जो छठे नंबर पर भी हैं और उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 21 चौके लगाए थे।