SENA कंट्रीज यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाना किसी भी एशियाई बल्लेबाज के लिए हमेशा से चुनौती रही है, लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा इन देशों में शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। हैरानी की बात ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी बतौर एशियाई बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस मामले में रोहित शर्मा से पीछे हैं। आइए आपको बताते हैं कि SENA कंट्रीज में रोहित शर्मा ने अब तक कितने शतक लगाए हैं।
SENA कंट्रीज में सबसे ज्यादा शतक रोहित के नाम
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 48 शतक लगाए हैं जिसमें उन्होंने SENA कंट्रीज में कुल 11 सेंचुरी लगाई है और वो इन देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा इस मामले में विराट कोहली, कुमार संगकारा, सनत जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों से भी आगे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक साथ विराट कोहली, संगकारा और जयसूर्या मौजूद हैं। इन तीनों ने SENA कंट्रीज में 10-10 शतक लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (100) लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन SENA कंट्रीज में अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कुल 9 शतक लगाए थे। हालांकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली अगर उन देशों में एक और शतक लगा देते हैं तो वो संगकारा और जयसूर्या से आगे निकल जाएंगे, लेकिन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें दो शतक की जरूरत होगी।
SENA कंट्रीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 11
विराट कोहली- 10
कुमार संगकारा- 10
सनत जयसूर्या-10
सचिन तेंदुलकर- 9