इंग्लैंड के टी20 टीम के कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल की पारी खेलते हुए 83 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान 6 छक्के और 8 चौके लगाए। अपनी इन 6 छक्कों की मदद से जोस बटलर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में घर से बाहर यानी विदेशी धरती पर 100 छक्के पूरे कर लिए, लेकिन T20I में घर से बाहर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं।
T20I में घर से बाहर सबसे ज्यादा छक्के रोहित के नाम
T20I में घर से बाहर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं। रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन घर से बाहर उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 120 छक्के लगाए थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 102 छक्कों के साथ जोस बटलर मौजूद हैं। बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 छक्के लगाने के बाद घर से बाहर अपने 100 छक्के पूरे किए। वहीं इस लिस्ट में 91 छक्कों के साथ ग्लेन मैक्सवेल तीसरे, 90 सिक्स के साथ क्रिस गेल चौथे जबकि 86 छक्कों के साथ एरोन फिंच चौथे नंबर पर हैं।
घर से बाहर T20I में सबसे ज्यादा छक्के लागने वाले बल्लेबाज
120 – रोहित शर्मा
102 – जोस बटलर
91 – ग्लेन मैक्सवेल
90 – क्रिस गेल
86 – एरोन फिंच
बटलर ने की रिजवान की बराबरी
बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन की पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से मो. रिजवान के साथ चौथे नंबर पर आ गए। बटलर ने ये कमाल टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट में 13वीं बार किया और रिजवान भी ऐसा 13 बार कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 20 बार ऐसा किया है तो वहीं डेविड वॉर्नर ने ऐसा 19 बार तो वहीं बाबर आजम ने ये कमाल 18 बार किया है।
T20I में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज
20 – विराट कोहली
19 – डेविड वॉर्नर
18 – बाबर आजम
13 – जोस बटलर
13 – मोहम्मद रिजवान
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 80+ स्कोर
48 – क्रिस गेल
28 – विराट कोहली
27 – एलेक्स हेल्स
26 – बाबर आजम
24 – जोस बटलर
23 – डेविड वॉर्नर
22 – जेम्स विंस