Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर साइमन कैटिज ने रोहित शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को हासिल करने के लिए इंग्लैंड उनके लिए आसान जगह नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को अच्छी तरह से पता होगा कि टेस्ट क्रिकेट में अब उनका भविष्य क्या है। कैटिज का मानना है कि पिछले 6 महीनों में टेस्ट में रोहित का आंकड़े अच्छे नहीं रहे हैं और 37 साल के इस खिलाड़ी के लिए लाल गेंद के क्रिकेट में ओपनिंग करना अब आदर्श नहीं है।
रोहित के लिए आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा
कैटिज ने कहा कि हिटमैन की उम्र 37 साल हो चुकी है और सिर्फ वही जानते हैं कि इस उम्र में उनके पास फिर से खेलने की भूख या इच्छाशक्ति है या नहीं। उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आसान नहीं होने वाली है। इग्लैंड के पास कुछ शानदार युवा तेज गेंदबाज हैं जिसमें गट एटकिंसन और ब्रायन कार्से शामिल हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कैटिज से पूछा गया कि क्या रोहित को 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेलना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर वो वहां जाते हैं और भारतीय चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं तो फिर उनके लिए ये कठिन दौरा होगा।
स्टैंड-अप कॉमेडी में है रोहित का भविष्य
रोहित ने सिडनी टेस्ट में खराब फॉर्म की वजह से नहीं खेलने का फैसला किया था और इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं और स्टार स्पोर्ट्स पर अपने टेस्ट भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कोई व्यक्ति लैपटॉप या कलम लेकर बैठा है और कुछ भी लिख रहा है। रोहित के इंटरव्यू पर कैटिज ने कहा कि आप गौर करें तो उनके आंकड़े बहुत ही निराश करने वाले हैं। सिडनी टेस्ट से बाहर होना सही फैसला था। मैंने उनका इंटरव्यू देखा और उन्होंने बहुत अच्छी बातें कही। इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट खेलने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडी में उनका भविष्य है क्योंकि उनका ह्यूमर काफी अच्छा है।