एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बताया है कि आखिर उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना क्यों अच्छा लगता है? ICC के साथ बातचीत में गिल ने कहा कि विश्व कप के लिहाज से रोहित के साथ उनकी साझेदारी टीम के अभियान के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने वनडे में एकसाथ 9 बार बल्लेबाजी की है और दोनों ने 76.11 की शानदार औसत से 685 रन बनाए हैं।
खुलकर खेलने का मौका देते हैं रोहित- गिल
शुभमन गिल ने रोहित के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा है, “रोहित भाई के साथ पारी का आगाज करना वाकई बहुत अच्छा लगता है। उनका बैटिंग के दौरान सारा फोकस सिर्फ गेम पर होता है, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा चाहते हैं कि उनके साथ खेलने वाला प्लेयर भी उन्हीं की तरह खुलकर बैटिंग करे। वह सामने वाले खिलाड़ी को अपना नेचुरल गेम खेलने की आजादी देते हैं।”
यशस्वी भी कह चुके हैं यही बात
बता दें कि शुभमन गिल की यह बातें पिछले महीने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल की बातों से मिलती-जुलती हैं। यशस्वी ने भी रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया था। उन्होंने भी रोहित को लेकर कुछ ऐसी ही बातें बोली थीं। यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में 171 रन की पारी खेली थी।
गिल और रोहित की जोड़ी रही है हिट
शुभमन गिल ने आगे कहा कि रोहित भाई कभी भी पावरप्ले में हवाई शॉट खेलने से नहीं हिचकिचाते, लेकिन मैं फिर भी पावरप्ले में गैप ढूंढकर बाउंड्री लगाने की कोशिश करता हूं। बता दें कि वनडे में रोहित और गिल की जोड़ी अभी तक हिट रही है। इन दोनों ने 8 में से 6 मौकों पर पहले विकेट के लिए 50 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है। रोहित और गिल ने इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 212 रन की साझेदारी की थी।