भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल उनका शानदार प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। फिलहाल आईपीएल 2024 में वो मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस बीच उन्होंने क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट को लेकर कुछ संकेत दिए और बताया कि वो कब तक खेलना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि वो फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं।

ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में शीरन और गौरव कपूर से बात करते हुए रोहित ने कहा कि वह कुछ और वर्षों तक खेलना जारी रखेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसे कंगारू टीम को हाथों हार मिली थी। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में टीम को निराश होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 597 रन बनाए और विराट कोहली के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं रोहित

रोहित शर्मा से पूछा गया कि आप इस समय अच्छा खेल रहे हैं और क्या भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन मैं नहीं जानता कि जिंदगी आपको कहां ले जाती है। मैं इस समय भी अच्छा खेल रहा हूं इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मैं कुछ और वर्षों तक खेलना जारी रखूंगा और फिर, मुझे नहीं पता। मैं वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं और 2025 में डब्ल्यूटीसी फाइनल है, उम्मीद है कि भारत इसमें सफल होगा। उन्होंने ये भी कहा कि वह चाहते हैं कि भारत 2025 में इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे।

भारतीय कप्तान ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में मिली हार पर भी खुलकर बात की और कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि इस समय भारत को कोई रोक सकता है। उन्होंने कहा कि उस समय भारत का दिन खराब था और ऑस्ट्रेलिया ने उनसे थोड़ा बेहतर खेला। हिटमैन ने आगे कहा कि मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप ही वास्तविक विश्व कप है और हम उस वर्ल्ड कप को देखकर बड़े हुए हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात ये था कि यह भारत में हमारे घरेलू दर्शकों के सामने हो रहा था। हमने उस फाइनल तक बहुत अच्छा खेला। जब हम सेमीफाइनल जीत लिया तो मैंने सोचा कि अब हम बस एक कदम दूर हैं, हम सभी चीजें सही कर रहे हैं। मेरे दिमाग में एक बार भी नहीं आया कि हम वर्ल्ड कप हार सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह हमारा बुरा दिन था। यह मत सोचिए कि हमने उस फाइनल में खराब क्रिकेट खेला, लेकिन कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं थीं।