भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सिंतबर से होगी और टीम इंडिया को एक्शन में देखने के लिए क्रिकेट फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से भारत के आगे बढ़ने के लिए काफी अहम होगा।
वैसे तो टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंकतालिका में पहले स्थान पर है और अगर उसे बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिल जाती है तो फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी क्रिकेट के लंबे प्रारूप में लंबे वक्त के बाद वापसी होने की संभावना है। पंत दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद भारत के लिए टी20 और वनडे प्रारूप में वापसी कर चुके हैं और अब बारी टेस्ट फॉर्मेट की है।
20 महीने के बाद टेस्ट प्रारूप में वापसी करेंगे पंत
ऋषभ पंत अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाते हैं तो उनकी टेस्ट प्रारूप में 20 महीनों के बाद वापसी करेंगे। पंत ने कार एक्सीडेंट होने से ठीक पहले भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 22 से 25 दिसंबर के बीच बांग्लादेश के खिलाफ ही मीरपुर में खेला था। अब वो टेस्ट में वापसी भी इस टीम के खिलाफ करने वाले हैं।
ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और वो इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे। वहीं टेस्ट प्रारूप में पंत खासे सफल रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने अब तक खेले 33 टेस्ट मैचों में 43.63 की औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय साथ ही 11 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। पंत का टेस्ट में बेस्ट स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.33 की औसत के साथ 148 रन बनाए थे। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक लगाया था और बेस्ट स्कोर 93 रन था।
