बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 10 रन से हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान वर्ल्ड कप फाइनल की हार को याद करते हुए फिर से दुखी नजर आए। रोहित ने कहा कि मैं उस हार के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता क्योंकि उस हार ने मुझे और टीम को काफी दुखी किया था। रोहित ने बताया कि मेरे लिए वनडे वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा मायने रखता है।

मेरे लिए सबसे बड़ा वर्ल्ड कप है वनडे विश्व कप- रोहित

रोहित ने कहा कि हम बचपन से ही 50-50 ओवर वर्ल्ड कप देखकर बड़े हुए हैं और हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह विश्व कप खेलना और उसे जीतना। रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे लिए वनडे वर्ल्ड कप सबसे बड़ा वर्ल्ड कप है और ऐसा नहीं है कि मैं टी20 विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को कम महत्व देता हूं, लेकिन जब वनडे वर्ल्ड कप भारत में होता है तो बहुत बड़ा मौका होता है, लेकिन हम निराश हैं कि हम उसे जीत नहीं पाए।

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने इस शॉट के लिए की 2 साल प्रैक्टिस, बेंगलुरु टी20 में एक नहीं दो बार खेला यह शॉट

टी20 वर्ल्ड कप हमारे लिए एक मौका है- रोहित

रोहित शर्मा ने कहा कि हम जानते हैं विश्व कप की हार ने ना सिर्फ टीम को और मुझे दुखी किया बल्कि उस हार ने सभी लोगों को भी दुख पहुंचाया था, लेकिन हमारे पास कुछ महीने बाद फिर से एक मौका है हम कोशिश करेंगे उस अवसर को सही से यूज किया जाए और वर्ल्ड कप जीता जाए। रोहित ने इस दौरान ये भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अभी 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन 8-10 खिलाड़ियों का नाम तय है।