भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने जो इंटरव्यू दिया था वो जनता को शांत करने के लिए दिया था जो जवाब मांग रही थी। रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया था और इसके बाद कहा जा रहा था कि वो टेस्ट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने इंटरव्यू के दौरान साफ किया था कि वो फिलहाल संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं।

जनता को शांत करने के लिए दिया इंटरव्यू

कार्तिक ने कहा कि रोहित ने यह इंटरव्यू इसलिए दिया क्योंकि भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में मीडिया में कई तरह की रिपोर्टें चल रही थीं। क्रिकबज पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी से पहले कुछ हफ्तों में काफी कुछ सीखना होगा। कार्तिक ने कहा कि शर्मा ने कहा है की है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे, इसलिए उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर लौटने के लिए अपने विचारों को व्यवस्थित करने की जरूरत होगी।

परिवार से बात करके क्रिकेट करियर पर लेंगे फैसला

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा कि मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे। साथ ही इस दौरान वो जो भी फॉर्म हासिल करना चाहते हैं उसे हासिल कर पाएंंगे। रोहित को अगर लगेगा कि वो फॉर्म में हैं तो फिर वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट बल्लेबाज के रूप में वापसी कर सकते हैं। जहां तक मैं रोहित को जानता हूं, मुझे लगता है कि उन्होंने वो इंटरव्यू इसलिए दिया क्योंकि बहुत सारी खबरें चल रही थीं, लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कुछ हफ्तों तक कोई क्रिकेट नहीं है और वो अपना समय लेंगे। अपने परिवार से बात करेंके और फिर अपने भविष्य पर फैसला लेंगे।

कार्तिक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से ठीक पहले वो दूसरी बार पिता बने थे और मुझे लगता है कि वो अपने बच्चों के साथ समय बिताएंगे, लेकिन कुछ फैसले भी लेंगे। उनके दिमाग में कई तरह के विचार चल रहे होंगे जिन्हें उन्हें व्यवस्थित करना होगा और सोचना होगा कि उन्हें क्या करना है। उनकी और टीम इंडिया की तरफ से फैसले किए जाने हैं, क्योंकि इस समय उन्होंने साफ कर दिया है कि वो संन्यास नहीं ले रहे हैं। यह अच्छी बात है कि उन्होंने लोगों को शांत करने के लिए इंटरव्यू दिया, क्योंकि कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।

इस बीच आपको बता दें कि राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।