धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अपनी धाकड़ गेंदबाजी के दम पर 218 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड को इस स्कोर पर आउट करने में भारतीय स्पिनर्स का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने सभी 10 विकेट चटकाए। इसके बाद टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आए।
पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही एक छक्का लगाया वह भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए साथ ही उन्होंने अपनी पारी के दौरान बतौर कप्तान 1000 टेस्ट रन पूरा किया साथ ही साथ बाबर आजम, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की इस एलीट लिस्ट में भी शामिल हो गए।
दिग्गज खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा
धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने 1000 रन पूरे कर लिए साथ ही साथ इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान 1000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी, फॉफ डुप्लेसिस, केन विलियमसन, विराट कोहली और बाबर आजम थे, लेकिन अब रोहित शर्मा इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
रोहित शर्मा ने पूरे किए 50 छक्के
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। वहीं ओवरऑल वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 छक्के पूरे करने वाले बेन स्टोक्स के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। स्टोक्स ने 82 पारियों में अब तक 78 छक्के लगाए हैं।
WTC में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (पारी)
78 छक्के – बेन स्टोक्स (82)
50 छक्के – रोहित शर्मा (54) (खबर लिखे जाने तक
38 छक्के – ऋषभ पंत (41)
30 छक्के – यशस्वी जयसवाल (16)
29 छक्के – जॉनी बेयरस्टो (66)