भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ विराट सेना ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक कमाल का शतक जड़ा और 119 रनों की अपनी धमाकेदार पारी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
इस मैच में रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। अपनी 217वीं पारी में रोहित ने यह कीर्तिमान रचा है। इसी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने 9 हजार रन पूरे करने में रोहित से ज्यादा पारियों में दम दिखाया था। बता दें कि सबसे तेज 9 हजारी बनने का रिकॉर्ड कप्तान कोहली के नाम है जिन्होंने 194 पारियों में ही इसे पूरा कर लिया था।
9000 and counting….
Rohit Sharma breaches the 9K mark in ODIs pic.twitter.com/UV3nBNJv7g
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
वहीं, इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 29वां शतक जड़ा है। सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वह अब वनडे में जयसूर्या के साथ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे ज्यादा शतक अब पोंटिंग (30), विराट 44, और सचिन 49 शतक हैं।
अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 131 रनों की पारी की बदौलत भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित के 119 और कोहली के 89 रनों की शानदार पारी के बदौलत इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी जमा लिया। अब टीम इंडिया 24 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलेगी।