आकलैंड में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी क्रिकेट जगत में प्रशंसा हो रही है। इस मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन, टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 रनों की पारी खेलकर भी अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है।
अपनी 7 रनों की इस पारी में हिटमैन शर्मा ने एक शानदार छक्का लगाया। इस छक्के के साथ उन्होंने जीते हुए मैचों में 100 छक्के पूरे कर लिए। जीते हुए मैच में छक्कों का शतक लगाकर रोहित शर्मा दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के बाद जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का नाम शामिल है जिन्होंने 77 छक्के लगाए हैं।
इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और मुनरो, विलियमसन और टेलर की शानदार पारी के चलते 204 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। इसके जवाब में भारत की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पारी को संभाला।
इसके बाद अय्यर की तूफानी पारी के चलते भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ विराट सेना ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा टी20 मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।