Dinesh Lad slams Indian Players on Workload Management: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने वर्कलोड मैनेजमेंट (Workload Management) के नाम आराम लेने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अगर वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे टूर्नामेंट जीतने हैं तो खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से तौबा कर लेना चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड (England) से सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) की काफी आलोचना हुई थी। रोटेशन पॉलिसी (Rotation Policy) को लेकर काफी निशाना साधा गया था। अब दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने स्पोर्ट्सकीडा से कहा कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फ्रेश रहने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों से भारत की टीम कमजोर रही है।
दिनेश लाड ने क्या कहा? (What Dinesh Lad said)
दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले सात-आठ महीनों से हमारी टीम स्थिर नहीं है। अगर हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं तो यह एक स्थापित टीम होनी चाहिए। पिछले सात महीनों में कोई भी पारी का आगाज करने आ रहा है, कोई भी गेंदबाजी करने आ रहा है, कोई स्थिरता नहीं है। ”
आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं? (Why are they playing in the IPL?)
दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने वर्कलोड मैनेजमेंट (Workload Management) को लेकर कहा, “दुनिया में हर कोई खेल रहा है क्योंकि वे पेशेवर हैं। आप वर्कलोड की बात नहीं कह सकते। वे आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं? अगर विश्व कप जीतना है तो आईपीएल न खेले। प्रोफेशनल ग्रेड में उन्हें हर मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहिए क्योंकि हमें उससे कुछ मिल रहा है। आप मुफ्त में नहीं खेल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”