रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं और टीम के हर खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं। रोहित अपने कूल अंदाज से खिलाड़ियों का बेस्ट निकलवाना पूरी तरह से जानते हैं। हिटमैन के संबंध इशान किशन और युजवेंद्र चहल के साथ भी काफी अच्छे हैं, लेकिन जब उनके यह पूछा गया कि टीम बस में वह इन दोनों में से किस खिलाड़ी के साथ बैठना पसंद करेंगे तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया। यही नहीं आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए।

रोहित को पसंद है पुल शॉट खेलना

आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि आप टीम बस में इशान किशन और युजवेंद्र चहल में से किसके बगल में बैठना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे मैच से पहले पूरी तरह से शांति चाहिए और इन दोनों के साथ बैठकर ऐसा संभव नहीं है। रोहित शर्मा के मुताबिक यह दोनों खिलाड़ी काफी ज्यादा बात करना पसंद करते हैं। वहीं उनसे पूछा गया कि शाहीन अफरीदी और मिचेल स्टार्क में कौन ज्यादा घातक गेंदबाज है तो उन्होंने कहा कि यह दोनों ही गेंद के साथ काफी घातक हैं। उन्होंने कहा कि दोनों गेंदबाज नई गेंद के साथ खतरनाक है और दोनों में ही तेज गति से गेंद को फेंकते हुए उसे स्विंग करवाने की क्षमता है।

रोहित शर्मा से पूछा गया कि उन्हें कवर ड्राइव और पुल शॉट में कौन का शॉट लगाना ज्यादा पसंद है तो उन्होंने पुल शॉट का नाम लिया और वो इस शॉट को शादार तरीके से खेलते भी हैं। वहीं उनसे पूछा गया कि 1983 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में से किसे आप बेस्ट मानते हैं तो उन्होंने इसका जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि उनके लिए दोनों एक समान ही है। आपको बता दें कि अब रोहित शर्मा एशिया कप 2023 के जरिए एक्शन में नजर आने वाले हैं और इस टूर्नामेंट में भारत को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलना है।