भारतीय क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है। वो आज 36 साल के हो गए हैं। रोहित को उनके जन्मदिन पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने फनी अंदाज में बर्थडे विश किया है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी रोहित शर्मा को अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है। दरअसल, युवराज ने रोहित की खिंचाई वाला एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो खुद रोहित की का मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो के साथ युवराज सिंह ने बहुत प्यारा सा बधाई संदेश भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
सिक्सर किंग ने खोल दी रोहित की पोल
युवराज सिंह ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने रोहित शर्मा की पोल खोल दी है। युवराज उस वीडियो में रोहित का किस्सा बता रहे हैं, जो आईपीएल के फर्स्ट सीजन के दौरान ओपनिंग सेरेमनी का है। वीडियो में युवी ने बताया कि रोहित ने आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के दिन मुझसे पूछा था कि भईया आप ओपनिंग सेरेमनी में नहीं आ रहे क्या? मैंने मना कर दिया कि नहीं यार मैं नहीं आ रहा तो रोहित ने कहा कि वो ‘फ्लोरिडा’ आ रहा है। मैंने पूछा- फ्लोरिडा कौन है? रोहित ने कहा जो तगड़ा सा है, गाने और रैप गाता है। युवी ने कहा कि वो फ्लो राइडा है। जवाब में रोहित ने कहा- कि पाजी आपको क्या पता है?
युवी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
युवराज सिंह ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे ब्रोथमैन जब मैं आपसे पहली बार मिला था तो उस वक्त टीम में तुम यंग थे, लेकिन आज टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, आपको इस बात पर गर्व होना चाहिए कि आप कितनी दूर आ गए हैं। उम्मीद है कि आप ढेर सारे रन बनाओगे और इस साल ट्रॉफी घर जरूर लाओगे।” बता दें कि रोहित के लिए इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है तो वहीं अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप होना है।
चहल ने मजेदार अंजाज में किया विश
रोहित शर्मा को युवराज सिंह के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी मजेदार तरीके से बर्थडे विश किया है। चहल ने रोहित की वाइफ रितिका का पूरा बर्थडे पोस्ट कॉपी कर ट्विटर पर पोस्ट कर दिया है। चहल ने अपनी पोस्ट में लिखा है-‘पूरी दुनिया में मेरे पसंदीदा सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं ..हैप्पी बर्थडे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वह व्यक्ति जो मुझे दुनिया में किसी और से ज्यादा हंसाता है.. हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा। CC:- ऋतिका भाभी”
रोहित को इन खिलाड़ियों ने भी किया विश
- हरभजन सिंह ने रोहित को बर्थडे विश करते हुए कहा है कि मैं आपके अच्छे भविष्य और सफलता की कामना करता हूं। यह साल आपके लिए और भारतीय क्रिकेट के लिए नई उपलब्धियों से भरा रहे, आप हमेश खुश रहो। हरभजन सिंह ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें रोहित, युवराज और धोनी एकसाथ हैं।
- मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को बर्थडे विश करते हुए कहा है- “यह साल आपके लिए शानदार रहे। अगर मेरी छोटी से बर्थडे विश पूरी होती है तो इस साल भारत के पास WTC और विश्व कप का खिताब होगा। आप महान क्रिकेटर और एक अच्छे इंसान हो। हैप्पी बर्थडे।