पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टी20आई ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में यूएई को हार मिली। इस मैच में अफगानिस्तान ने यूएई की टीम को 52 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में यूएई की टीम को बेशक हार मिली, लेकिन इस टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अपनी टीम के लिए तगड़ी पारी खेली।

मुहम्मद वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों पर तेज गति से 67 रन बनाए और उन्होंने अपनी इस पारी में 6 बेहतरीन छक्कों के साथ 4 चौके भी जड़े। वसीम ने अपनी पारी के दौरान जो रन बनाए वो उनके बल्ले से 181.08 की स्ट्राइक रेट से निकले। वसीम ने अपनी पारी के दौरान लगाए 6 छक्कों की मदद से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। वसीम ने इसके अलावा रोहित का यह रिकॉर्ड भी तोड़ा।

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मुहम्मद वसीम के नाम

अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी में 6 छक्के लगाने के साथ ही मुहम्मद वसीम टी20आई प्रारूप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। वसीम के बतौर कप्तान अब टी20आई में कुल 110 छक्के हो गए जबकि रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस प्रारूप में बतौर कप्तान कुल 105 छक्के लगाए थे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक छक्के

110 – मुहम्मद वसीम
105 – रोहित शर्मा
86 – इयोन मॉर्गन
82 – एरोन फिंच
79 – कडोवाकी फ्लेमिंग
69 – जोस बटलर
64 – रोवमैन पॉवेल

मुहम्मद वसीम ने रोहित का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा

वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन की पारी खेली और टी20आई में बतौर कप्तान ये उनकी 17वीं 50 प्लस पारी रही। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20आई में बतौर कप्तान 16-16 बार 50 प्लस की पारी खेली है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

26 – बाबर आजम
17 – मुहम्मद वसीम
16 – रोहित शर्मा
16 – केन विलियमसन
15 – एरोन फिंच
13 – विराट कोहली