इंग्लैंड के हाथों हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया पर पांच मैचों की सीरीज में अब वापसी का दवाब है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट के कारण सिर्फ इस मैच से ही नहीं बल्कि पूरे दौरे से लगभग बाहर हो गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली अगले मैच तक टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा रोहित और गिल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।

अपना सर्वश्रेष्ठ पार कर चुके हैं रोहित- बॉयकॉट

इस बीच इंग्लैंड की जीत और रोहित शर्मा के फॉर्म पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि रोहित का अच्छा समय जा चुका है। उन्होंने कहा कि 37 साल के रोहित क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पार कर चुके हैं। वह कई बार प्रभावित करने वाली और असरदार पारियां खेलते हैं, लेकिन पिछले चार साल में घरेलू मैदान पर उनके बल्ले से केवल दो टेस्ट शतक निकले हैं।

IND vs NZ: सरफराज खान के भाई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया कोहराम, ठोका दूसरा शतक

इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका- ज्योफ्री

ज्योफ्री बॉयकॉट ने आगे कहा कि टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी के अंदर मजबूत नजर आई थी, लेकिन इंग्लैंड ने गेंद और बल्ले से अच्छी वापसी की और 28 रन से मैच जीत लिया। ज्योफ्री ने आगे कहा कि हैदराबाद टेस्ट में भारत को विराट कोहली की कमी खली। बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लैंड के पास भारत को उसी की धरती पर हराने का सुनहरा मौका है, क्योंकि कोहली हैं नहीं और जडेजा-राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं और रोहित का अच्छा समय बीत चुका है।

भारत की फील्डिंग भी है कमजोर- ज्योफ्री बॉयकॉट

बॉयकॉट ने आगे कहा कि भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट में फील्डिंग में भी कमजोर नजर आई। उन्होंने 110 पर ओली पोप का कैच छोड़ा था जिससे कि उन्हें 86 रन का नुकसान हुआ और वह मैच हार गए। बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लैंड ने अपने स्वीप और रिवर्स स्वीप से भारत को परेशान किया। भारतीय टीम के लिए 190 रन की बढ़त लेने के बाद हारना चौंकाने वाली बात होगी। घरेलू पिचों पर ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ था जहां उन्होंने सोचा था कि वे अजेय हैं।

भाषा इनपुट के साथ